Information Portal of : Govt jobs, Pvt jobs, Bank jobs, Railways Jobs, SSC Jobs, Defense Jobs and all Admit card, Results and Study Material.

12 February 2015

KENDRIYA VIDYALAYA RISHIKESH, Uttrakhand Teachers Recruitment 2015

No comments :
संविदा  शिक्षकों / प्रशिक्षकों की नियुक्ति शैक्षणिक सत्र 2015-16  हेतु निम्नलिखित पदों का पैनल तैयार करने हेतु योग्य व इच्क्षुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं । विद्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 25-02-2015 है । आवेदन पत्र डाक द्वारा अथवा स्वयं जमा किये जा सकते हैं । प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर साक्षात्कार के लिये छंटनी किये गये योग्य अभ्यर्थियों की सूची साक्षात्कार तिथि व समय सहित 07-03-2015 को विदयालय वेबसाइट पर उपलब्ध होगी । अभ्यर्थियों से तदनुसार साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने की अपेक्षा की जाती है । साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पद अथवा अवकाश आधारित रिक्त पद पर आवश्यकता अनुसार नियुक्ति दी जायेगी जो पूर्णतया केंद्रीय विद्यालय  संगठन के नियमानुसार  संविदा आधारित व्यवस्था है तथा किसी भी परिस्थिति मे किसी भी अभ्यर्थी को केंद्रीय विदयालय  संगठन की नियमित नियुक्ति हेतु अपनी दावेदारी का आधिकार नहीं होगा । विस्तृत जानकारी,आवेदन पत्र के प्रारूप  व पदों के विवरण  हेतु  विद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करें ।

नोट: 1. सभी पदों हेतु हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की क्षमता एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग का ज्ञान वांछनीय है । 2. सभी पद पूर्णतया संविदा पर आधारित हैं एवम केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्धारित नियमों के अनुसार समेकित वेतन देय है तथा किसी भी समय पूर्व सूचना एवम
कोई भी कारण बताये बिना पद से हटाया जा सकता है । 3.एक से अधिक पद के लिये अलग से आवेदन करना होगा । 4. साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिये कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा । 5. अन्य सभी योग्यताये एवं शर्ते केंद्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार होगी । 5. स्नातकोत्तर शिक्षक (राजनीति शास्त्र) के पद पर नियुक्ति पूर्ण सत्र के लिए अपेक्षित है ।

Download Official Notification

No comments :

Post a Comment