22 December 2013
ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त द्वारा अधिकारी व कार्यालय सहायक के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना

महत्वपूर्ण तिथियाँ
• ऑनलाइन आवेदन-फॉर्मों के लिए आरंभिक तिथि : 19 दिसंबर 2013
• ऑनलाइन आवेदन-फॉर्मों के लिए अंतिम तिथि : 6 जनवरी 2014
• ऑनलाइन आवेदन-फॉर्मों के लिए आरंभिक तिथि : 19 दिसंबर 2013
• ऑनलाइन आवेदन-फॉर्मों के लिए अंतिम तिथि : 6 जनवरी 2014
• आवेदन-शुल्क के भुगतान की तिथि : 19 दिसंबर 2013 से 6 जनवरी 2014
रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम
1. अधिकारी स्केल-III : 10 पद
2. अधिकारी स्केल-II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी) : 57 पद
3. अधिकारी स्केल-II (आईटी) : 10 पद
4 अधिकारी स्केल-II (विधि) : 2 पद
5 अधिकारी स्केल-II (विपणन अधिकारी) : 10 पद
6. अधिकारी स्केल-I : 319 पद
7. कार्यालय सहायक (बहुउद्देश्यीय) : 463 पद
1. अधिकारी स्केल-III : 10 पद
2. अधिकारी स्केल-II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी) : 57 पद
3. अधिकारी स्केल-II (आईटी) : 10 पद
4 अधिकारी स्केल-II (विधि) : 2 पद
5 अधिकारी स्केल-II (विपणन अधिकारी) : 10 पद
6. अधिकारी स्केल-I : 319 पद
7. कार्यालय सहायक (बहुउद्देश्यीय) : 463 पद
रिक्तियों की कुल संख्या : 871
आयु-सीमा
• अभ्यर्थी की आयु 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
• नियमानुसार आयु में छूट देय है.
• अभ्यर्थी की आयु 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
• नियमानुसार आयु में छूट देय है.
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री या समकक्ष और स्थानीय भाषा में प्रवीणता होनी चाहिए.
अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री या समकक्ष और स्थानीय भाषा में प्रवीणता होनी चाहिए.
आईबीपीएस स्कोर कार्ड (सीडब्ल्यूई) विवरण
• कार्यालय सहायक : अभ्यर्थी, जिनके पास एससी/एसटी/एससी-पीडब्ल्यूडी/एसटी-पीडब्ल्यूडी/एससी-भूतपूर्व सैनिक/एसटी-भूतपूर्व सैनिक के मामले में 88 और अधिक तथा ओबीसी/सामान्य/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी/सामान्य-पीडब्ल्यूडी/ओबीसी-भूतपूर्व सैनिक/सामान्य-भूतपूर्व सैनिक के मामले में 95 और अधिक वैध स्कोर कार्ड है, आवेदन करने के पात्र हैं.
• कार्यालय सहायक : अभ्यर्थी, जिनके पास एससी/एसटी/एससी-पीडब्ल्यूडी/एसटी-पीडब्ल्यूडी/एससी-भूतपूर्व सैनिक/एसटी-भूतपूर्व सैनिक के मामले में 88 और अधिक तथा ओबीसी/सामान्य/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी/सामान्य-पीडब्ल्यूडी/ओबीसी-भूतपूर्व सैनिक/सामान्य-भूतपूर्व सैनिक के मामले में 95 और अधिक वैध स्कोर कार्ड है, आवेदन करने के पात्र हैं.
• अधिकारी स्केल-I : अभ्यर्थी, जिनके पास एससी/एसटी/एससी-पीडब्ल्यूडी/एसटी-पीडब्ल्यूडी के मामले में 95 और अधिक तथा ओबीसी/सामान्य/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी/सामान्य-पीडब्ल्यूडी के मामले में 98 और अधिक का वैध स्कोर कार्ड है, आवेदन करने के पात्र हैं.
• अधिकारी स्केल-II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी) : अभ्यर्थी, जिनके पास एससी/एसटी/एससी-पीडब्ल्यूडी/एसटी-पीडब्ल्यूडी के मामले में 101 और अधिक तथा ओबीसी/सामान्य/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी/सामान्य-पीडब्ल्यूडी के मामले में 107 और अधिक का वैध स्कोर कार्ड है, आवेदन करने के पात्र हैं.
• अधिकारी स्केल-III : अभ्यर्थी, जिनके पास एससी/एसटी/एससी-पीडब्ल्यूडी/एसटी-पीडब्ल्यूडी के मामले में 103 और अधिक तथा ओबीसी/सामान्य/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी/सामान्य-पीडब्ल्यूडी के मामले में 109 और अधिक का वैध स्कोर कार्ड है, आवेदन करने के पात्र हैं.
• अधिकारी स्केल-II (आईटी) : अभ्यर्थी, जिनके पास एससी/एसटी/एससी-पीडब्ल्यूडी/एसटी-पीडब्ल्यूडी के मामले में 101 और अधिक तथा ओबीसी/सामान्य/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी/सामान्य-पीडब्ल्यूडी के मामले में 107 और अधिक का वैध स्कोर कार्ड है, आवेदन करने के पात्र हैं.
• अधिकारी स्केल-II (विधि) : अभ्यर्थी, जिनके पास एससी/एसटी/एससी-पीडब्ल्यूडी/एसटी-पीडब्ल्यूडी के मामले में 107 और अधिक तथा ओबीसी/सामान्य/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी/सामान्य-पीडब्ल्यूडी के मामले में 114 और अधिक का वैध स्कोर कार्ड है, आवेदन करने के पात्र हैं.
• अधिकारी स्केल-II (विपणन अधिकारी) : अभ्यर्थी, जिनके पास एससी/एसटी/एससी-पीडब्ल्यूडी/एसटी-पीडब्ल्यूडी के मामले में 99 और अधिक तथा ओबीसी/सामान्य/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी/सामान्य-पीडब्ल्यूडी के मामले में 106 और अधिक का वैध स्कोर कार्ड है, आवेदन करने के पात्र हैं.
आवेदन-शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को रु.20/- और सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को रु.100/- के शुल्क का भुगतान करना है, जो ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की किसी भी शाखा में सीबीएस के माध्यम से बैंक की साइट पर उपलब्ध भुगतान-चालानों के जरिये किया जाना है.
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को रु.20/- और सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को रु.100/- के शुल्क का भुगतान करना है, जो ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की किसी भी शाखा में सीबीएस के माध्यम से बैंक की साइट पर उपलब्ध भुगतान-चालानों के जरिये किया जाना है.
वेतनमान
• अधिकारी स्केल-I : रु.14500-25700
• अधिकारी स्केल-II : रु.19400-28100
• अधिकारी स्केल-III : रु.25700-31500
• कार्यालय सहायक (बहुउद्देश्यीय) : रु.7200-19300
• अधिकारी स्केल-I : रु.14500-25700
• अधिकारी स्केल-II : रु.19400-28100
• अधिकारी स्केल-III : रु.25700-31500
• कार्यालय सहायक (बहुउद्देश्यीय) : रु.7200-19300
चयन-प्रक्रिया
• चयन आईबीपीएस द्वारा सितंबर/अक्तूबर 2013 में आयोजित RRBs-CWE-II और व्यक्तिगत साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
• चयन आईबीपीएस द्वारा सितंबर/अक्तूबर 2013 में आयोजित RRBs-CWE-II और व्यक्तिगत साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
• अंतिम चयन के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट-लिस्ट उनके द्वारा आईबीपीएस की सीडब्ल्यूई में प्राप्त टोटल वेटेड स्टैंडर्ड स्कोर्स (टीडब्ल्यूएसएस) और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर प्रत्येक एससी/एसटी/ओबीसी/अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत अवरोही क्रम से तैयार की जाएगी.
आवेदन कैसे करें
• पात्र अभ्यर्थी बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन-पद्धति से 6 जनवरी 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
• पात्र अभ्यर्थी बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन-पद्धति से 6 जनवरी 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
• आवेदन का कोई अन्य तरीका/पद्धति स्वीकार नहीं की जाएगी.
• साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने की स्थिति में आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट शुल्क-भुगतान रसीद और अपेक्षित दस्तावेजों की प्रतियों के साथ तैयार रखना चाहिए.
• साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने की स्थिति में आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट शुल्क-भुगतान रसीद और अपेक्षित दस्तावेजों की प्रतियों के साथ तैयार रखना चाहिए.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
I’m following this website regularly. For weekly employment news रोजगार सामाचार (http://www.rojgar-samachar.in/2014/05/rozgar-samachar.html) is a good website.
ReplyDelete